बार बार थाने आती थी महिला, पुलिस वाले के साथ मिलकर करती थी बड़ा खेल, लाइन हाजिर हुए हेड कांस्टेबल

बार बार थाने आती थी महिला, पुलिस वाले के साथ मिलकर करती थी बड़ा खेल, लाइन हाजिर हुए हेड कांस्टेबल

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने नवविवाहित युवक हनीट्रैप में फंसा लिया. आरोपी महिला बार-बार पुलिस स्टेशन जाती थी और टीआई के साथ मिलकर हनीट्रैप जैसा अनैतिक काम करती थी.

पुलिस के साथ मिलकर महिला ने युवक से केस रफा-दफा करने के एवज में 15 लाख रुपये मांगे थे. तीन लाख रुपए थाने में दिए गए. थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. जब मामले की भनक एसपी को हुई तो टीआई और पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अंशुल यादव मोहनगढ़ के नंदनपुर गांव के रहने वाला है. उसकी शादी 16 जनवरी को आराधना से हुई थी. शादी के बाद एक महिला उसके संपर्क मे आई. महिला ने पुलिस से मिलकर युवक को हनी ट्रैप में फंसाया. फिर युवक से 15 लाख रुपये की मांग की. महिला ने पुलिस से शिकायत की. 28 जनवरी को देहात थाना पुलिस अंशुल को उठाकर थाने ले गई. थाने में अंशुल के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने की धमकी दी गई. थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल ने 15 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित ने मजबूरी जताई तो मामला 3 लाख रुपये में तय हुआ.

पीड़ित की पत्नी आराधना यादव ने बताया कि थाना प्रभारी रवि गुप्ता के निर्देश पर 3 लाख रुपये थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राहुल पटैरिया को दिए गए. इस दौरान हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला भी पूरे समय थाने में मौजूद रही.

पीड़ित युवक की पत्नी आराधना ने बताया कि आरोपी महिला का यही गोरखधंधा है. वह लोगों को अपनी बातों में फंसाती है. पुलिस की मदद से आम लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराकर राजीनामे के नाम पर रुपये वसूलती है.मेरी पति को भी फंसाया गया.

एसपी मनोहर मंडलोई ने बताया, 'पीड़ित युवक की पत्नी की शिकायत पर संज्ञान लिया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता और प्रधान आरक्षक राहुल पटैरिया को लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने