दिल्ली । दिल्ली मेट्रो के तो आपने कई सारे वीडियो देखे होंगे. पिछले कुछ सालों से दिल्ली मेट्रो रोमांस और कुश्ती के अखाड़े का अड्डा बनी हुई है. जहां आए दिन लोग कभी लात घूंसो में डील कर रहे हैं तो कई बार कपल को खुले में अश्लील हरकतें करते देखा जा सकता है.
कई बार लोग इसका विरोध भी करते हैं, लेकिन फिलहाल इस सिलसिले का कोई ड्रॉ पॉइंट दिखता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें मेट्रो में गलत हरकतें करते देख एक आंटी ने इस कथित कपल की ऐसी क्लास लगाई कि हर कोई इस आंटी की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
मेट्रो में रोमांस कर रहे कपल को आंटी ने लगाई लताड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक आंटी मेट्रो में एक प्रेमी जोड़े को बुरी तरह से लताड़ती दिखाई दे रही है. दावा है कि यह प्रेमी जोड़ा मेट्रो में खुलेआम एक दूसरे को गले लगते हुए किस रहा था. जिसके बाद लोगों को शर्म आ गई, लेकिन कपल के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जब किसी की टोकने की हिम्मत नहीं हुई तो एक आंटी ने कपल की क्लास लगा डाली. महिला ने डांटते हुए कहा कि यहां पर छोटे छोटे बच्चे हैं, ये क्या तुम गंदी-गंदी हरकतें कर रहे हो. जिसके बाद लड़का आंटी को सफाई देने लगता है, लेकिन आंटी उसे डांट कर चुप करा देती है. साभार एबीपी न्यूज।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1887502293349900691?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें