Viral Video: एक समय था जब लोग जानकारी के अभाव में बिना किसी प्रमाणित चिकित्सा योग्यता वाले झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाते थे. ये तथाकथित डॉक्टर महज सुनी-सुनाई बातों और अफवाहों के आधार पर प्रसिद्ध हो जाते थे, जिसके चलते लोग आंख मूंदकर इन पर भरोसा कर बैठते थे.
ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों और पाखंडी बाबाओं की दुकानें तेजी से फलती-फूलती थीं, क्योंकि लोगों के पास बेहतर विकल्प या जागरूकता की कमी थी.
हालांकि, समय के साथ जब शिक्षा और जागरूकता बढ़ी, तो लोगों को इन धोखेबाजों की असलियत समझ में आने लगी. अब शहरों में अधिकतर लोग किसी भी डॉक्टर के पास जाने से पहले उसकी डिग्री और अनुभव की जांच करते हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ऐसे कई झोलाछाप डॉक्टर और पाखंडी बाबा सक्रिय हैं, जो भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया.
पेट दर्द से पीड़ित बेटी बनी अंधविश्वास का शिकार
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि एक माता-पिता अपनी बेटी के पेट दर्द का इलाज करवाने के लिए किसी योग्य डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय एक पाखंडी बाबा के पास ले गए. लड़की को लंबे समय से पेट दर्द की समस्या थी और जब दवाओं से कोई राहत नहीं मिली, तो अंधविश्वास के चलते वे उसे इस ढोंगी के पास ले आए. साभार एचएफएन.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C_Duk__OpP8/?igsh=eml3enIxbjhsNXdl
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें