लोन रिकवर करने पहुंचे बैंक कर्मचारी पर आया शादीशुदा महिला का दिल,पति को छोड़कर बैंककर्मी के साथ फरार

लोन रिकवर करने पहुंचे बैंक कर्मचारी पर आया शादीशुदा महिला का दिल,पति को छोड़कर बैंककर्मी के साथ फरार

जमुई। जमुई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लोन रिकवर करने पहुंचे बैंक के कर्मचारी पर एक शादीशुदा महिला का इस कदर दिल आ गया कि वह अपने पति को छोड़कर बैंककर्मी के साथ फरार हो गई।

यहां लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मचारी पर एक शादीशुदा महिला का दिल आ गया और उसने अपने पति को छोड़कर बैंककर्मी से शादी रचा ली। इस घटना से इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम है और लोग हैरानी जता रहे हैं।

जमुई में लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मी पर महिला का दिल आ गया और महिला ने पति को छोड़कर प्रेमी बैंक कर्मी के साथ भागकर शादी कर ली। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर में दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाज व विधि विधान के साथ शादी की।

इस शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस शादी को देखने के लिए काफी लोग भी पहुंचे थे। दरअसल लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र पवन कुमार चकाई स्थित एक बैंक में काम करता है। लोन की रिकवरी के लिए वह गांव- गांव घूमता था। इस दौरान कुछ माह पहले पवन कुमार की मुलाकात सोनो थाना क्षेत्र के कर्मा टांड़ गांव निवासी पिंटू शर्मा की पुत्री इंदिरा कुमारी से हुई।

पवन कुमार हमेशा लोन रिकवरी के लिए जाया करता था। इसी बीच इंदिरा कुमारी का दिल पवन कुमार पर आ गया। फिर दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगी। दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि इंदिरा कुमारी ने पति को छोड़ा और घर से भागकर प्रेमी पवन कुमार से शादी रचा ली। इंदिरा कुमारी की माने तो उसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन उनके पति शराब के नशे में बेवजह मारपीट व प्रताड़ित किया करते थे, जिससे परेशान होकर उसने पवन से शादी कर ली और अब वे जीवनभर पवन के साथ ही रहेंगी। साभार सीडी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने