आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के कुढ़वा गांगेपुर गांव में सोमवार की शाम चार-पांच की संख्या में युवकों ने गांव के ही एक किशोरी को तमंचा दिखाकर छेड़खानी की। पीड़िता ने इसकी शिकायत घर पर की तो परिजन थाने पहुंच गए।
परिजन की तहरीर पर पुलिस एफआईआर पंजीकृत कर पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना में अलग-अलग गांव के युवक शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी सोमवार की शाम किसी कार्य से घर से बाहर गई थी। वह काम निपटाकर घर लौट रही थी। गांव में ही चार-पांच युवक मौजूद थे। किशोरी को देख युवक छींटाकशी करने लगे। इतना ही नहीं युवकों ने किशोरी को तमंचा दिखाकर उसके साथ छेड़खानी की। किशोरी किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागते हुए घर पहुंची। किशोरी ने घटना की आपबीती परिजनों को बताई। जानकारी होने पर किशोरी के चाचा ने थाने में तहरीर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष मधुसुदन चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है। कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर कुढ़वा गांव निवासी संदीप के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत किया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें