Viral Video: देवरानी और जेठानी के रिश्ते से तो हर कोई वाकिफ है. खट्टा मीठा ये रिश्ता लगभग हर घर में देखने को मिल जाता है. अक्सर देवरानी और जेठानी के बीच मनमुटाव तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी जेठानी का देवरानी के लिए प्यार देखा है?
जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला अपनी देवरानी के स्वागत में इस तरह से डांस करती दिखाई दे रही है कि उसे देखकर आपका भी दिल जोर-जोर से धड़कने लगेगा. वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है, जिसके बाद यूजर्स भी अपनी आंखें टिकाए भाभी की ओर बस देखे जा रहे हैं.
शादी समारोह में भाभी ने अपने डांस से मचाया गदर
वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां एक भाभी अपनी देवरानी के स्वागत में डांस करती दिखाई दे रही हैं. डांस का यह वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि लाल जोड़े में घूंघट डाले दुल्हन अपने दूल्हे के साथ शादी समारोह में एंट्री लेती दिखाई दे रही है. दुल्हन के ठीक आगे अंगूरी रंग का लहंगा पहने भाभी अपनी अदाओं से दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत ले रही हैं. जिस तरह से जेठानी ने अपनी देवरानी का स्वागत किया है उसे देखकर हर कोई हैरान है और महिला की जोरदार तारीफ कर रहा है. वीडियो एक शादी समारोह का है जिसे सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है.
देवरानी का किया अनोखे अंदाज में स्वागत
ठंड के मौसम में भाभी के डांस ने शादी समारोह में गदर मचा दिया है, जिसे देखकर हर कोई भाभी के हुस्न का कायल हो गया है. जेठानी का डांस देखकर देवरानी भी खुशी से गदगद हुए जा रही है. इससे पहले भी वायरल एक वीडियो में भाभी ने स्टेज पर अपनी देवरानी के आगे जमकर ठुमके लगाए थे, जिसके बाद हर तरफ भाभी के डांस की वाह वाही हुई थी.
यूजर्स ने खूब सराहा
वीडियो को vaishali chuhan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पता नहीं दुल्हन की एंट्री लोग क्यों खराब कर देते हैं. एक और यूजर ने लिखा...भाभी तो कमाल लग ही रही है, डांस भी कमाल किया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हर भाभी ऐसी नहीं होती है अपनी देवरानी के लिए.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DFM5UTLSM1c/?igsh=MW50aG15bmcyYTVjdA==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें