सिकंदराबाद । सिकंदराबाद के वारसीगुडा में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां जीएचएमसी के संयुक्त आयुक्त जानकीराम को उनकी पत्नी कल्याणी और उनके रिश्तेदारों ने एक अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
सूत्रों के अनुसार, अंदर मौजूद महिला घबरा गई और उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. कल्याणी और दूसरी महिलाओं ने उसे जबरदस्ती बाहर निकाला. वह रो रही थी, लेकिन कल्याणी ने उसे थप्पड़ मारते हुए कहा, "तुमने मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद कर दी?" रिश्तेदारों ने जानकीराम और महिला दोनों को स्थानीय पुलिस को सौंपने से पहले उसके गहने भी छीन लिए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जानकीराम पिछले कुछ दिनों से महिला के साथ रह रहा था. उसकी पत्नी ने दावा किया कि उसका विवाहेतर संबंधों का इतिहास रहा है और अपने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ अनुचित संबंधों के लिए पहले भी पकड़ा जा चुका है. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे लोगों में व्यापक आक्रोश फैल गया है. वारासिगुडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई. फिलहाल जांच चल रही है. साभार एलएल.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ashapriya09/status/1892849721800057066?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें