स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने रविवार यानी 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में भारत की जगह पक्की हो गई है, जबकि मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान नॉकआउट का सफर महज 6 दिनों में ही चैंपियंस ट्रॉफी में समाप्त हो गया।
इस मुकाबले को देखने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचे थे।
पाकिस्तान चैपियंस ट्रॉफी से बाहर (Faryal Waqar picture Viral)
सोमवार को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया। जिसके बाद पाकिस्तान ऑफिश्यली तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। अब तक तीन टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मेजबान देश पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक वायरल गर्ल भी जमकर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही।
फरयाल वकार का वीडियो वायरल
मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस के निराश होने के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। जिनमें फरयाल वकार नामक लड़की का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुस्कुरा रही है और अपनी नाराजगी छिपा रही है। उसके हाव-भाव देखकर लोगों को हिंदी फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की याद आ गई। फरयाल वकार शक्ल काफी हद तक दीपिका पादुकोण से मिलती है।
पाकिस्तान की हार से टूटा दिल
फरयाल ने भारत के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की और कहा कि वह टीम का समर्थन करने आई थीं, लेकिन रिजवान की अगुवाई वाली टीम के प्रदर्शन को देखकर वह दुखी हो गईं। उन्होंने एक वीडियो में कहा, "पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो रहा है, इसलिए हम इस बात से दुखी हैं। दिल दुखी है। मैं बोल नहीं सकती। आज रात टीम ने क्या सही किया?
फरयाल का छलका दर्द
उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी पहली हार के बाद भी पूरे जोश के साथ पाकिस्तान का समर्थन करने आए थे। बस बेहतर प्रदर्शन करें, अगर हम इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो मुझे संदेह है कि हम बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत पाएंगे। मैं एक विश्वविद्यालय में काम करती हूं, और एक काउंसलर हूं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
भारत के क्रिकेट आइकन विराट कोहली फरयाल को काफी पसंद है। वायरल होने बाद लगातार उन्हें फैंस की तरफ से मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहाकि मैं झूठ नहीं बोल सकती। पिछली दो रातों से मेरा फोन लगातार बज रहा है, मैं सो नहीं पाई हूं। मुझे अपने नोटिफ़िकेशन साइलेंट पर रखने पड़े। भारत से मिल रहा प्यार अविश्वसनीय है। मुझे नहीं पता था कि वीडियो वायरल हो जाएगा। मैं बहुत भावुक थी, क्योंकि मैं एक बहुत बुरे खेल से बाहर आई थी। साभार एमके।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DGdbbjGClZ9/?igsh=dm95NzJtNmVyMW5w
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें