शिक्षिका ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया शर्मशार,सातवीं के अपने स्टूडेंट के साथ प्यार का किया ऐलान, देखें वीडियो

शिक्षिका ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया शर्मशार,सातवीं के अपने स्टूडेंट के साथ प्यार का किया ऐलान, देखें वीडियो

Viral Video: शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है. उन्हें गुरु कहा जाता है. बच्चे को सही-गलत की पहचान करवाने जी जिम्मेदारी टीचर की होती है. मां-बाप के बाद शिक्षक ही वो इंसान होते हैं जो बच्चों को अच्छे और बुरे का ज्ञान करवा सकते हैं.

ऐसे में ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है. लेकिन कई बार कुछ शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को भूल कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे विवाद खड़ा हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक टीचर ने सातवीं के अपने स्टूडेंट के साथ प्यार का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया. महिला का कहना है कि क्लास में पढ़ाते हुए उसे इस बात का अहसास हो गया था कि ये बच्चा उसे अलग नजर से देखता है. कुछ समय बाद उसे अहसास हुआ कि ये प्यार है. ऐसे में अब उसने अपने स्टूडेंट के साथ प्यार का इजहार खुलेआम कर दिया है. टीचर ने बुर्के के पीछे अपना चेहरा छिपाया और बस प्यार का कलमा पढ़ दिया.क्लास में शुरू हुआ रोमांस
टीचर ने अपनी लवस्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया कि सातवीं में पढ़ने वाला ये स्टूडेंट उसे काफी गौर से सुनता था. शुरुआत में टीचर को लगा कि वो उसकी पढ़ाई को ध्यान से सुनता है. लेकिन कुछ समय बाद उसे अहसास हुआ कि ये टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते से जुदा कनेक्शन है. उसे पता चल गया कि बच्चा उससे प्यार करता है. कुछ समय बाद टीचर के मन में भी प्यार के बीज फूट गए और उनका रोमांस शुरू हो गया.

लोगों ने जताया आक्रोश
सातवीं के बच्चे के साथ अपने प्यार के किस्से शेयर करती इस टीचर को सोशल मीडिया पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने इसे टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते पर कलंक बताया. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये भारत का मामला है तो महिला पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज करवा देना चाहिए. वहीं कई ने मजे लेते हुए लिखा कि अब बच्चे को एग्जाम में पुरे नंबर आएंगे. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DGTbBQjzvv4/?igsh=OXF5cDVlNGE4YmU2

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने