सिवान। बिहार में अगर किसी शादी में ऑर्केस्ट्रा डांस न हो तो वो शादी अधूरी मानी जाती है। इतना ही नहीं ऑर्केस्ट्रा डांस हथियार के बिना भी अधूरा माना जाता है।
इसी वजह से बिहार की शादियों में ऑर्केस्ट्रा डांस की एक अलग पहचान है। इन दिनों बिहार में शादियों का सीजन चल रहा है। दूसरी तरफ हथियार के साथ ऑर्केस्ट्रा डांस वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो बिहार के सीवान का सामने आया है।
इस वीडियो में ऑर्केस्ट्रा डांसर कट्टा और पिस्टल लेकर नाच रही है। इस वीडियो में ऑर्केस्ट्रा डांसर हाथों में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन हथियार लेकर नाच रही है। इसी के साथ एक हथियार कमर में बांध रखा है। महिला ऑर्केस्ट्रा डांसर पवन सिंह के भोजपुरी गाने 'हो गईनी पूरा डेकोरेट बलम' पर जमकर ठुमके लगा रही है और लोग इस डांस का जमकर मजा लेते नजर आ रहे हैं।
कई बार हुई हर्ष फायरिंग बता दें कि वायरल वीडियो बिहार के सीवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव का बताया जा रहा है। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है। गांव में एक शख्स के तिलक समारोह का बताया जा रहा है। इसी में समारोह में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नर्तकी कट्टा और पिस्टल लेकर मंच पर आराम से थिरक रही है। मौके पर किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कई बार इन समारोह में हवाई फायरिंग भी की जाती है।
कार्रवाई करने की बात आई सामने आपको बता दें कि इस पूरे मामले में एसडीपीओ ने कहा कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। वीडियो में कोई डेट, टाइम रहता नहीं है। दारौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि वीडियो रामचंद्रापुर का है। पुष्टि होने के बाद FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साभार आईएन।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1894440469666632184?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें