बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में मासूम बच्चियों से रेप के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाश ने अवैध असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस कर्मियों के अनुसार, रेप आरोपी दोनों हाथों में अवैध असलाह लेकर फायरिंग कर रहा था.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए काउंटर फायरिंग की, जिससे रेप का आरोपी मुनव्वर हुसैन घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत ही घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचे और बड़ी तादाद में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस ने घायल रेप आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
घटना थाना इज्जत नगर इलाके के शिकारपुर की है. यहां का रहने वाला मुनव्वर हुसैन घर के बाहर खेल रही मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. वह अब तक कई मासूम बच्चियों के साथ रेप की वारदातों को अंजाम दे चुका था, लेकिन पुख्ता सबूत न होने के चलते हमेशा बच जाता था. हाल ही में मुनव्वर हुसैन ने दो मासूम नाबालिग बच्चियों के साथ रेप किया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
कई दिनों से चल रहा था फरार
कई दिनों से फरार चल रहे मुनव्वर हुसैन पर पुलिस की नजरें गड़ी हुई थीं. रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुनव्वर हुसैन एक खंडहर नुमा घर में छिपा हुआ है. पुलिस ने उसे घेर कर जैसे ही ललकारा, उसने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे मुनव्वर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा. पुलिस ने पास जाकर देखा तो मुनव्वर हुसैन के पास दो तमंचे और बड़ी तादाद में जिंदा कारतूस पड़े हुए थे. पुलिस ने तुरंत ही घायल रेप आरोपी मुनव्वर हुसैन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. दरअसल, मुनव्वर हुसैन की राजनीतिक पहुंच भी थी और वह इसी का फायदा उठाकर हमेशा बच निकलता था, लेकिन आज पुलिस के शिकंजे में फंस गया और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/bstvlive/status/1893843790378455352?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें