बरेली। जनपद की दानिया खान की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. दानिया खान ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया है और अपने हिंदू प्रेमी से विवाह कर लिया है. दानिया खान के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में वह अपने माता-पिता को लेकर भी बात करती हुई नजर आ रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में दानिया खान अपने मां-पिता से जान का खतरा बता रही है. वायरल वीडियो में युवती दानिया खान ने कहा है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से अपना घर छोड़ा है और अपने हिंदू प्रेमी से शादी की है. बता दें कि दानिया खान ने मंदिर में जाकर अपने प्रेमी से विवाह किया है और वहीं पर अपना धर्म परिवर्तन भी किया है. युवती 5 फरवरी से अपने घर से फरार थी.
अपने पिता सुहैल नियाज रजा को लेकर ये बोली दानिया खान
दानिया वायरल वीडियो में अपने परिवार को लेकर कई बातें कह रही है. वह कहती है, वह 20 साल की है और वह बरेली में थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली है. अब वह जहां भी है, खुश है और अपनी मर्जी से हिंदू युवक के साथ शादी की है.
दानिया खान इस दौरान अपने पिता का भी जिक्र करती है और कहती है, मेरे पिता सुहैल नियाज रजा ने जो गुमशुदगी प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई है, उसे वह वापस ले लें. मुझे परेशान नहीं किया जाए. इस दौरान वह ये भी कहती है कि अगर उसे या उसके ससुराल में किसी को भी कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उसके माता-पिता की होगी. वह केस वापस लें, क्योंकि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई हैं और विवाह किया है.
पिता ने करवाया है अपहरण का केस दर्ज
बता दें कि युवती दानिया के पिता ने प्रेमनगर थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले पर प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा, केस में अपहरण की धाराएं भी लगाई गई हैं. पुलिस लड़की और उसके प्रेमी की तलाश कर रही. जल्द ही बरामद कर परिवार को सूचित किया जाएगा.
फिलबाल दानिय खान की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. दानिया ने पुलिस पर भी अपने माता-पिता से मिले होने का आरोप लगाया है. उसका साफ कहना है कि उसे अब उसके पति के साथ शांति से रहने दिया जाए. साभार एचएफएन.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/SonOfBharat7/status/1893333806817407003?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें