संरक्षित पशु को मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीन पिकअप एवं प्रतिबंधित पशु बरामद

संरक्षित पशु को मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीन पिकअप एवं प्रतिबंधित पशु बरामद

आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने मंगलवार को संरक्षित पशु को मारने वाले पांच आरोपियों को प्राथमिक पाठशाला पिछौरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन पिकअप, तीन प्रतिबंधित पशु व दो दाव भी बरामद किया।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बरदह थाने की पुलिस मंगलवार को चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि प्राथमिक पाठशाला पिछौरा में कुछ लोगों द्वारा छुट्टा प्रतिबंधित पशुओं को पिकअप पर लादा जा रहा है। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर पहुंची। पुलिस ने बरदह थाना क्षेत्र के पसिका गांव निवासी संजय राय, राजेपुर गांव निवासी पंकज राय, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊ गांव निवासी फहीम, फुरकान व जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बक्थरी गांव निवासी बुद्धू को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से पुलिस ने तीन चार पहिया वाहन, तीन प्रतिबंधित पशु व दो दाव बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि संजय राय, फहीम, फुरकान व बुद्धू मिलकर पिकअप से एक सितंबर 2024 को बेलवाना में रात में 10 बजे सड़क पर घूम रहे प्रतिबंधित पशुओं को लाद रहे थे कि लोग आ गए थे। जिनपर पथराव करते हुए भाग गए थे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि 14 जनवरी 2025 की रात को गोठांव गांव के सिवान से संजय राय, फहीम, फुरकान, बुद्धू ने मिलकर तीन संरक्षित पशुओं को पकड़कर रात में ही गेहूं के खेत में गोकशी की। जिनका सिर वहीं खेत में ही छोड़कर शेष भाग को मिलकर संजय राय की पिकअप में लादकर बाहर बेच दिया था। उससे मिले रुपये आपस में बांट लिए थे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने