BSA ने दो प्राथमिक विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण,लापरवाही बरतने वाले 2 शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

BSA ने दो प्राथमिक विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण,लापरवाही बरतने वाले 2 शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

आजमगढ़ । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने शनिवार को विकास खंड पल्हनी के दो प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षकों की लापरवाही और विद्यालयों में साफ-सफाई नहीं होना मिला।

इसे लेकर बीएसए ने शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही संतोषजन जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। बीएसए राजीव पाठक ने प्राथमिक विद्यालय खोजापुर चकडीह में निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सरोज राय, सहायक अध्यापक चंद्रशेखर यादव, सहायक अध्यापक खुशबू जायसवाल व शिक्षा मित्र प्रतिभा देवी द्वारा पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जा रहा था।

निरीक्षण के समय बर्तन एवं स्पोर्ट किट की रसीद उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके लिए सरोज राय प्रधानाध्यापिका पूर्णरूप से उत्तरदायी है।
विद्यालय में पठन-पाठन न कराए जाने के लिए समस्त शिक्षकों व शिक्षामित्र उत्तरदायी हैं। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय चकनेवाज का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक विशाल सिंह अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में साफ-सफाई नहीं थी। बच्चों के मध्याह्न भोजन बनाने के लिए गैस-चूल्हे का प्रयोग न करके लकड़ी के चूल्हें पर भोजन बनाया जा रहा था।
स्पोर्ट किट की रसीद भी प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक सीमा यादव पूर्ण रूप से उत्तरदायी है। दोनों विद्यालयों के शिक्षकों को 18 फरवरी को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए। कहा कि यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है, तो शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने