Viral Video: वैसे तो ससुराल में एक दामाद को इतनी इज्जत दी जाती है जितनी उसे अपने पूरे जीवन में कभी नहीं मिलती. फिर चाहे दामाद जी कुछ करते हों या फिर ना करते हों, ससुराल ही एक ऐसी जगह है जहां दामाद जी को भरपूर इज्जत दी जाती है.
लेकिन फिर भी कुछ लोग ससुराल जाने से पहले अपना भौकाल टाइट करना नहीं भूलते, वो जब ससुराल जाते हैं तो एक दम दोगुने भौकाल के साथ जाते हैं, जिसके बाद दामाद जी का मान तो बढ़ता है, उसके साथ साथ पूरे मोहल्ले में ससुराल वालों का भी सिर अभिमान से ऊंचा हो जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिहार के एक दामाद जी अपनी दुल्हन समेत अपने ससुराल पहुंचे, जहां पहुंचने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर का सहारा लिया, जिसके बाद दामाद जी को लेने पूरा गांव हेलीपैड पर पहुंचा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे सीओ दामाद जी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बिहार के वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र का है, जहां बिहार पुलिस में तैनात सीओ अधिकारी अपनी बीवी के साथ हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल पहुंचे. जब दामाद जी शादी के बाद पहली बार अपनी दुल्हन को लेकर ससुराल पहुंचे तो वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और नजारा देखने लायक था. जब सीओ अधिकारी अपने ससुराल पहुंचे तो वहां सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार पहले से अपने पुलिस बल के साथ तैनात थे और अग्निशमन वाहन भी वहां मौजूद थे. हेलीकॉप्टर से बाहर आते ही सीओ धीरज राय और सुप्रिया रानी का फूल मालाओं के साथ जमकर स्वागत किया गया.
दामाद समेत पूरे परिवार ने की हेलीकॉप्टर की सवारी
इसके बाद हेलीकॉप्टर वहां पर करीब एक घंटे तक रुका और कृष्ण शर्मा जो कि सीओ के साले साहब है ने हेलीकॉप्टर की परिवार समेत सवारी की. अब दामाद जी के इस भव्य स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर यूजर्स भी तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर वाले दामाद जी का भौकाल पूरे गांव में टाइट होने के बाद दामाद जी ससुराल की ओर चल दिए.
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही इसे लाखों लोगों ने देखा तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो बिहार है, यहां दामाद दी के नाम पूरी संपत्ति कर दी जाती है. एक और यूजर ने लिखा...दामाद जी ने तो भौकाल जमा दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कलेक्टर होता तो ना जाने क्या ही करता. साभार एबीपी न्यूज.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/AnathNagrik/status/1891723465784177002?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें