जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि 24 जनवरी को कार्यालय में सरकारी कार्य चल रहा था। तभी दोपहर 1 बजे के करीब अनूप कुमार सिंह व नागर अपने तीन चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ ऑफिस के कमरे में घुस गए। गाली गलौज देते हुए कर्मचारियों को मारने पीटने की धमकी दी। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि 23 जनवरी को भी उन्हें गाली तथा मारने की धमकी दी गई। आरोपियों द्वारा विद्यालय के पासवर्ड रीसेट कर नया पासवर्ड देने का बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें