JAUNPUR: वेल्डिंग शॉप पर चल रहे अवैध तमंचा फैक्टरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश,तमंचा समेत अन्य उपकरण बरामद

JAUNPUR: वेल्डिंग शॉप पर चल रहे अवैध तमंचा फैक्टरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश,तमंचा समेत अन्य उपकरण बरामद

जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार शाम अनापुर चकवा बाजार में अवैध रूप से चल रहे एक तमंचा फैक्टरी का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से अर्द्धनिर्मित तमंचा समेत अन्य उपकरण को बरामद किया।

पुलिस से पूछताछ में संचालक ने बताया कि ग्राहक को देखकर तमंचे की कीमत तय की जाती थी।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह को शनिवार की दोपहर गश्त के दौरान सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के आनापुर चकवां बाजार में राजेश वेल्डिंग शॉप के नाम से चल रहे दुकान के अंदर अवैध रूप से देसी तमंचा बनाने की फैक्टरी स्थापित की गई है। सूचना मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर फैक्टरी संचालक को दबोच लिया, इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री की तलाशी ली तो मौके से एक बिना मैगजीन के 32 बोर पिस्टल, एक 315 बोर देसी तमंचा, सात पिस्टल बाडी, 12 अर्द्धनिर्मित मैगजीन कवर, 5 स्लाइड, 8 नाल जिसमें से 4 निर्मित और 4 अर्द्धनिर्मित, 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), एक मिली मशीन, 2 ग्रिंडर, 2 डि्रल मशीन, 1 डिग्री कंपास, 2 हथौड़ी, 1 पिलास, 1 सिलाई रिंच बरामद हुई। फैक्टरी संचालक ने अपना नाम संजीव बिंद उर्फ संजू निवासी जमुहाई का बताया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसने बताया कि चार महीने से अवैध रूप से फैक्टरी का संचालन कर रहा है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने