JAUNPUR: युवक को मारकर फेंकने के मामले में एक सप्ताह बाद एसपी के निर्देश पर हत्या का केस दर्ज

JAUNPUR: युवक को मारकर फेंकने के मामले में एक सप्ताह बाद एसपी के निर्देश पर हत्या का केस दर्ज

जौनपुर। एक सप्ताह पहले युवक को पीटकर खालिसपुर गांव के पास नहर के पानी में फेंके गए युवक के मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर किया है। बदलापुर थाना क्षेत्र के ही नरेंद्रपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि सात फरवरी को मेरा छोटा भाई संजय रात दस बजे के करीब दवा लेने जा रहा था। जहां आपसी रंजिश को लेकर गांव के तबरेज, डड़वा गांव निवासी सचिन यादव और दो अज्ञात ने पीछा करते हुए भाई को खालिसपुर गांव में मारपीटकर नहर के पानी में फेंक दिया। एसपी ने सीओ प्रतिमा वर्मा को जांच के लिए निर्देश दिया था। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात सहित तबरेज और सचिन के खिलाफ शनिवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने