लापरवाही से गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी,लापरवाही से हुई मौत तो दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा: SP

लापरवाही से गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी,लापरवाही से हुई मौत तो दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा: SP

आजमगढ़ । जनपद में लापरवाही से गाड़ी चलाना अब चालक को पड़ सकता है भारी. यातायात के नियमों की अनदेखी करने पर चुकाना पड़ सकता है भयंकर जुर्माना. लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण आए दिन सड़कों पर तरह-तरह की घटनाएं देखी जाती हैं.

इन घटनाओं से कई मासूमों की जान भी चली जाती है. ऐसे में एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए आजमगढ़ प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत नए एवं सख्त नियम लागू किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी हिदायत

आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि नो पार्किंग जोन में वहां खड़ा करना, शराब पीकर गाड़ी चलाने या बिना लाइसेंस के वाहन चलाने से किसी की मौत होने पर आरोपी के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा और इसी आधार पर आगे की कार्यवाही भी की जाएगी. नए नियमों के तहत इस संबंध में पहला कैसे भी दर्ज कर लिया गया है. सड़क पर ट्रैफिक को सुरक्षित बनाने और आवागमन को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

इस तरह का पहला मुकदमा भी हुआ दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजमगढ़ के दीदारगंज थाने में इस नए नियम के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. यहां नशे में धुत होकर सवार कार चालक ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. एसपी के द्वारा यह साफ तौर पर कहा गया है कि अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सिर्फ जुर्माना भरकर नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि उन्हें जेल भी भेज दिया जाएगा.

नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा करना पड़ सकता है भारी

उन्होंने बताया कि ढाबे के बाहर खड़े ट्रकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़ा करने पर ढाबा संचालकों को भी नोटिस भेज कर चेतावनी दी जाएगी. ऐसे में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर किसी भी तरह की लापरवाही बरतना घाटे का सौदा हो सकता है. लापरवाही से ड्राइविंग करते समय किसी भी मासूम की जान जाने पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा सकता है. एसपी के द्वारा इस तरीके के मामलों को लेकर सभी थानों को निर्देशित किया गया है. साभार न्यूज 18.

हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने