आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर तरवां मार्ग पर शनिवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने रजनीश ट्रेडर्स पानी के थोक विक्रेता की दुकान से 15 हजार रुपये लूट कर भाग गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।
मसीरपुर तरवां मार्ग पर रजनीश ट्रेडर्स नाम से पानी के थोक विक्रेता अशोक कुमार सिंह की खनियरा में दुकान है। शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने दुकानदार से एक पेटी पानी मांगा। एक युवक ने 500 की नोट दुकानदार को दी। पैसे वापस करने के लिए गल्ले से दुकानदार ने पैसा निकाला। इतने में एक युवक पैसे की गड्डी हाथ से छीनने लगा। छीना झपटी जारी रही तब तक दूसरे युवक ने दुकानदार को असलहा सटा दिया और पैसे लेकर मसीरपुर की तरफ भाग गए।
घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। मौके पर देवगांव पुलिस व क्षेत्राधिकारी लालगंज शुभम अग्रवाल पहुंच कर सीसीटीवी कैमरा खंगालने लगे। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं लग पाया। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें