दिल्ली। राजधानी में सेंट्रल जिला पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन नाबालिगों समेत 23 लड़कियां को रेस्क्यू किया है। इनमें से एक लड़की के गर्भवती होने का शक है।
पुलिस ने मेडिकल जांच कराई है। रेस्क्यू की गईं लड़कियों को पहाड़गंज मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित एक कमरे में रखा गया था।
यहां से लड़कियों को इलाके के अलग-अलग होटलों में देह व्यापार के लिए भेजा जाता था। पुलिस के मुताबिक, पहाड़गंज इलाके में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पहाड़गंज थाना सहित श्रद्धानंद मार्ग और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी टीमों ने संयुक्त रूप से छापा मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में बिहार के किशनगंज निवासी नूरशेद आलम, तौशिफ रेक्सा, शमीम आलम, मोहम्मद जरूल, दिल्ली के कमला मार्केट निवासी मोनिश, मो. राहुल आलम और पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल मन्नान शामिल है।
पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर फर्जी ग्राहक तैनात किए थे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य राज्यों से महिलाओं को बहला-फुसलाकर दिल्ली लाते थे और उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल रहे थे। पुलिस ने छापेमारी से पहले आरोपियों को पकड़ने के लिए संदिग्ध स्थानों की पहचान कर वहां फर्जी ग्राहकों को तैनात किया था। पुष्टि के बाद टीमों ने कई होटलों सहित अन्य स्थानों पर छापामारा। साभार एचटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/KumaarSaagar/status/1904014394658636020?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें