Aligharh: राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन एवं सम्मान समारोह अलीगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न

Aligharh: राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन एवं सम्मान समारोह अलीगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न

अलीगढ़ : पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन एवं सम्मान समारोह अलीगढ़ के कृष्णांजलि में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर से आए पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में पत्रकारों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, मैगजीन व तस्वीरें देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, दूर-दराज से आए पत्रकारों के ठहरने व भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने पत्रकार उत्पीड़न और उनकी आर्थिक स्थिति पर गहन चर्चा की। वक्ताओं ने पत्रकारों को पेशेवर और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। सभी ने एकमत होकर कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसकी स्वतंत्रता एवं गरिमा बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

अखिलेश सिंह जिलाध्यक्ष ,जौनपुर

महाधिवेशन में खैर चेयरमैन संजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन और समाज को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सूरजभान बघेल ने अपने संबोधन में कहा,"पत्रकार चाहे छोटा हो या बड़ा, वह सम्माननीय होता है। कलम की ताकत के आगे कोई और ताकत नहीं टिक सकती। हमारा संगठन पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है और उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी और जिला जौनपुर से जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता कोई लाभकारी व्यवसाय नहीं है, बल्कि यह एक सेवा है। पत्रकार समाज के असहाय और गरीब लोगों की आवाज उठाते हैं, लेकिन जब वे सच्चाई सामने लाते हैं, तो प्रभावशाली लोग उन्हें निशाना बनाते हैं। ऐसे समय में संगठन हमेशा सत्य की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकारों के साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में दिल्ली से आए लोकेश शर्मा, जवाहर लाल बघेल, नितिन अग्रवाल, कल्पराम त्रिपाठी, सुनील कुमार, बाबू लाल गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, गीतांजलि सिंह, विशाल चौधरी, पंकज साईराम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पत्रकार समाज कल्याण समिति की कोर टीम के सदस्य -  श्याम सुंदर बालाजी, अरुण कुमार शर्मा, दीपक चौधरी, जहीर खान, आरिफ खान, मुकेश उपाध्याय, ओमेंद्र धनगर, हैप्पी राजा,भूरा सोलंकी, पंकज ठाकुर, गौरव जादौन,नवीन चौहान, भुवनेश वार्ष्णेय, रघुनाथ लोधी, मदन राजपूत, वीरेश यादव, आशीष कपूर, पुनीत गोयल, हनीफ खान, राजेंद्र सिंह, मनवीर सिंह, संतोष कुमार, प्रीति शर्मा, मोनिका, पूजा, रेनू, मालती सिंह, सुहानी शर्मा, चंदा मौर्या, अर्चना, फिजा आदि पत्रकारों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की रणनीति बनाने की आवश्यकता, स्वतंत्र पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक विशेष कोष का गठन, पत्रकारों पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक लीगल टीम का गठन,पत्रकारों की एकता को और अधिक सशक्त बनाने के लिए नियमित बैठकें और सेमिनार आयोजित करने की योजना आदि पर विचार विमर्श किया। पत्रकार समाज कल्याण समिति ने घोषणा की कि जल्द ही देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह के महाधिवेशन आयोजित किए जाएंगे, जिससे पत्रकारों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सके। यह सम्मेलन पत्रकारों की एकजुटता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम  साबित हुआ। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज और सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने मिलकर इस आयोजन की सफलता का जश्न मनाया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने