मुजफ्फरपुर। जिले के औराई थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी के चार साल बाद एक पति अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर नेपाल की लड़की के साथ फरार हो गया। पीड़िता ने अपने पति चितरंजन ठाकुर, सास-ससुर और ननद पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
ससुराल में रंग-रूप पर कसे जाते थे ताने
पीड़िता नेहा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में औराई के मधुवन बैसी गांव के चितरंजन ठाकुर से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शुरुआती छह महीने तक सबकुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन उसके बाद ससुराल वालों की ओर से पैसों की मांग और प्रताड़ना बढ़ने लगी।
नेहा का आरोप है कि सास और ससुर उसकी रंगत को लेकर उसे ताने मारते थे। वे अक्सर कहते थे कि तुम्हारा रंग अच्छा नहीं है, इसलिए एक गोरी लड़की को रख लेंगे। धीरे-धीरे पति नेहा से दूर होता गया और उसके व्यवहार में भी बदलाव आने लगा।
भैया से बना प्रेमी और फिर हुआ फरार
नेहा ने आगे बताया कि जब ससुराल पक्ष ने प्रताड़ना बढ़ाई तो मामला पंचायत तक पहुंचा। पंचायत के फैसले के बाद ससुराल वाले नेहा को लेकर नेपाल चले गए, जहां उन्होंने छह महीने तक रखा। इसी दौरान दुकान के पास रहने वाली एक नेपाली लड़की से चितरंजन की नजदीकियां बढ़ने लगीं।
पीड़िता के अनुसार, पहले वह लड़की उसे भैया कहकर पुकारती थी और घर आती-जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बढ़ गए और सास-ससुर ने भी नेपाली लड़की को पसंद करना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों बाद चितरंजन ठाकुर नेपाली लड़की को लेकर फरार हो गया और गर्भवती नेहा को अकेला छोड़ दिया।
छह माह के गर्भ के साथ पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता ने बताया कि वह छह महीने की गर्भवती है और अब न्याय के लिए पुलिस के पास गई है। उसने पति चितरंजन ठाकुर, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नेहा ने कहा कि मेरे गर्भ में उनके बच्चे की जान है, फिर भी उन्होंने मुझे इस हाल में छोड़ दिया। मेरे ससुराल वालों ने कभी भी मुझे अपनाने की कोशिश नहीं की, बल्कि हमेशा मुझे नीचा दिखाते रहे। अब उन्होंने मेरा घर उजाड़ दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, चितरंजन ठाकुर के नेपाल भागने की खबर को लेकर पुलिस ने सीमा पार जांच कराने की योजना बनाई है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें