शादी से पहले जबरन शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी से पहले जबरन शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। शादी से पहले जबरन शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बनाने और ब्लैकमेल मामले में फरार आरोपी पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थाना पवई क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। महिला का कहना था कि शादी से पहले पंकज ने शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। शादी के बाद भी वह लगातार धमकियां देता रहा। जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला के पति के मोबाइल पर भी अश्लील वीडियो भेजकर बदनाम करने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर थाना पवई में आरोपी के खिलाफ धारा 376 (बलात्कार), 504 (अपमानजनक भाषा), 506 (धमकी) और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत केस दर्ज किया गया। सरायमीर के निरीक्षक को जांच सौंपी गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में नजर रखनी शुरू की। सूचना मिली कि पंकज ननिहाल खनुवाई से घर लौट रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मैगना बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में पंकज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साभार ए यू।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने