Viral Video: अक्सर अपनी मां के बाद सबसे ज्यादा प्यार अपने मामा से करते हैं. वो इसलिए क्योंकि उन्हें मामा के अंदर दो मांएं नजर आती हैं और मां की छवि दिखाई पड़ती है. इस वजह से जब कोई उनके मामा को कुछ कहता है, तो वो सह नहीं पाते और भिड़ जाते हैं.
हाल ही में एक दुल्हन ने भी ऐसा ही किया, जब बीच शादी में पंडित जी ने उसके मामा (Dulhan fight with pandit for mama viral video) पर टिप्पणी कर दी. दुल्हन मंडप में ही आगबबूला हो गई और सबके सामने भिड़ गई. इंस्टाग्राम यूजर कोमल शर्मा एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिनके 24 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अपनी लाइफ से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. वो दिल्ली की लड़की हैं और दुबई में रहती हैं. इसी साल जनवरी में उनकी शादी हुई है, जिसके ढेरों वीडियोज उन्होंने पोस्ट किए हैं, पर एक वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में वो अपने मामाओं के लिए पंडित जी से झगड़ा करती नजर आ रही हैं.
दुल्हन ने मामा के लिए की लड़ाई
वीडियो में दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं. उनके आसपास ढेरों मेहमान हैं और पंडित जी भी वहीं बैठे हुए हैं. वीडियो से पहले क्या बात हो रही थी, ये तो कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो पाया, पर कोमल की बातों से पता चल रहा है कि पंडित जी उनके असली मामा को बुला रहे थे. बस इसी बात पर कोमल भड़क गईं. उन्होंने कहा कि सारे मामा असली हैं, कोई नकली नहीं है. कोमल ने बोला- 'मामा के बारे में कुछ नहीं कहना!' ये सुनकर हर कोई कोमल की तारीफ करने लगा, खुद पंडित जी भी मानने लगे कि कोमल, अपने मामाओं से बहुत प्यार करती हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 42 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने वीडियो पर दुल्हन का मजाक बनाया है. एक ने कहा कि दुल्हन को लड़ते देख ससुराल में भय का माहौल होगा. एक ने कहा- "दुल्हन के मामा अच्छे होंगे, इसलिए नहीं सुन पाई, उसके वाले कंस मामा हैं!" एक ने कहा- अभी भी टाइम है दूल्हे के पास! साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DGmzeUESuce/?igsh=MWJuNTlpM3JtbXZucA==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें