विवाहिता ने मरने के पहले अपना एक वीडियो बना कर भांजे को भेजा,पति समेत तीन लोगों पर जहर देने का लगाया आरोप

विवाहिता ने मरने के पहले अपना एक वीडियो बना कर भांजे को भेजा,पति समेत तीन लोगों पर जहर देने का लगाया आरोप

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने मरने के पहले अपना एक वीडियो बना कर भांजे को भेजा। ये वीडियो वायरल हो गया है वीडियो में उसने अपने पति पर तीन लोगों के साथ मिलकर उसे लोटे में जहर पिलाने का आरोप लगाया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सरावां गांव निवासी रीना गौतम (33) ने मौत के पहले अपना एक वीडियो बनाकर अपनी बहन के लड़के अमन निवासी मेहंदी मनसिल को भेजा था। मृतका वीडियो में ये कहते हुए दिख रही है कि उसके पति का दूसरी औरत से नाजायज संबंध है। पति ने तीन लोगों के साथ मिलकर एक लोटे में जहर घोलकर उसे पिला दिया है। इस कारण उसकी तबीयत धीरे-धीरे खराब हो रही है। उधर, मोबाइल पर वीडियो देखकर बहन का लड़का लगभग तीन बजे सरावां पहुंचा तो महिला की मौत हो चुकी थी। अमन ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। कुछ देर बाद मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मायके वालों ने कोतवाली मछलीशहर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे तक महिला की मौत हो चुकी थी। घर में उसकी लाश पड़ी थी। मछलीशहर कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने