लड़की के पिता ने अधेड़ व्यक्ति से तय की शादी तो गुलबसा ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, और कहा..

लड़की के पिता ने अधेड़ व्यक्ति से तय की शादी तो गुलबसा ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, और कहा..

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की रहने वाली गुलबसा इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ न केवल हिंदू युवक से शादी कर ली, बल्कि हिंदू धर्म भी अपना लिया.

अब उनका नया नाम पूजा है. उनका कहना है कि वह किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अपनी जिंदगी नहीं बिताना चाहती थीं.

परिवार ने तय कर दिया बुजुर्ग से रिश्ता

गुलबसा के परिवार ने उनकी शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से तय कर दी थी. यह बात गुलबसा को बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी. इस वजह से वह तनाव में रहने लगीं. गुलबसा दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करती थीं. वहीं, पीलीभीत जिले के बीसलपुर इलाके के रहने वाले सुमित गिरी भी काम करते थे. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. गुलबसा अक्सर सुमित से कहती थीं कि उन्हें आजादी चाहिए, लेकिन उनके समाज में लड़कियों को यह सब करने की इजाजत नहीं होती.

प्रेमी ने दिया शादी का प्रस्ताव

सुमित ने गुलबसा से शादी करने के बारे में पूछा. गुलबसा तुरंत राजी हो गईं. उन्होंने घर पर सुमित के बारे में बताया, लेकिन जैसे ही परिवार को पता चला कि वह हिंदू है, वे भड़क गए. उन्होंने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया. परिवार के सख्त रवैये के कारण गुलबसा ने घर छोड़ने का फैसला किया. वह सुमित के पास चली गईं और दोनों ने मिलकर शादी करने की योजना बनाई.

मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी

गुलबसा और सुमित ने बरेली के एक मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. इससे पहले गुलबसा का शुद्धीकरण भी कराया गया. शादी के दौरान सुमित ने गुलबसा की मांग में सिंदूर भरा और दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए.

अब खुश हैं गुलबसा और सुमित

गुलबसा, जो अब पूजा बन चुकी हैं, अपनी शादी से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने फैसले से बिल्कुल संतुष्ट हैं और अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं. उनका मानना है कि हर लड़की को अपनी पसंद से शादी करने का हक मिलना चाहिए. यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. कुछ लोग गुलबसा के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे लेकर अपनी अलग राय रख रहे हैं. लेकिन गुलबसा उर्फ पूजा को अब इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह अपने पति सुमित के साथ नई जिंदगी की ओर बढ़ रही हैं. साभार जी मीडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने