मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां प्यार में डूबे एक जोड़े की अश्लील हरकतें पकड़ौआ विवाह में बदल गईं. यह घटना जजुआर पंचायत के उफरौली गांव में हुई. जहां मेले के झूले पर प्रेमी-प्रेमिका की हरकतों ने ग्रामीणों का गुस्सा भड़का दिया.
पहले युवक की पिटाई हुई. फिर दोनों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी करा दी गई.
मेले में शुरू हुई कहानी
कटरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव का विजय कुमार अपनी प्रेमिका रंगीली कुमारी से मिलने के लिए अपने भाई के ससुराल पहुंचा था. दोनों ने मिलकर उफरौली गांव में लगे मेले में जाने का फैसला किया. मेले में मौज-मस्ती के बाद दोनों झूले पर चढ़ गए और वहां इश्क फरमाने लगे. ग्रामीणों के अनुसार दोनों ने झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. ग्रामीणों ने तुरंत झूला रुकवाया और दोनों को नीचे उतार लिया. इसके बाद विजय की जमकर पिटाई की गई.
आठ महीने का प्रेम प्रसंग
जांच में पता चला कि विजय और रंगीली के बीच पिछले आठ महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था. रंगीली ने विजय के बुलावे पर मेले में आने का फैसला किया था. दोनों कॉलेज के दिनों से दोस्त थे. जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. फोन पर बातचीत के बाद दोनों ने मेले में मिलने की योजना बनाई. रंगीली की भाभी ने बताया, 'नवादा गांव का विजय मेला घूमने आया था. झूले पर दोनों अश्लील हरकत कर रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे.' ग्रामीणों ने इसे देखते ही दोनों को पकड़ लिया और उनके परिजनों को सूचना दी. साभार आइके.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ftppressclub/status/1905258392853352556?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें