अपने दो बच्चों के साथ दवा लेने गई विवाहिता लापता,मोबाइल को लेकर पति और पत्नी में था विवाद

अपने दो बच्चों के साथ दवा लेने गई विवाहिता लापता,मोबाइल को लेकर पति और पत्नी में था विवाद

आजमगढ़। बरदह क्षेत्र के बरौना मोहल्ला पट्टी निवासी विवाहिता मंगलवार को अपने दो बच्चों के साथ दवा लेने के लिए जौनपुर गई थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए। पति ने पुलिस को गुमशदगी की तहरीर दी है। बरहद थाना क्षेत्र के बरौना मोहल्ला पट्टी निवासी 25 वर्षीय अंजू पत्नी नंद कुमार बिंद मंगलवार को अपने पांच साल के पुत्र अरुण और तीन साल की बेटी अनन्या को लेकर इलाज कराने के लिए जौनपुर गई थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए।

रात में पति ने अंजू के मायके और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह पति ने गुमशुदगी की तहरीर दी। बताया गया कि दंपति के बीच अक्सर मोबाइल को लेकर विवाद होता था। विवाहिता मोबाइल पर किसी से बात करती थी। पति ने उससे मोबाइल ले लिया था। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने