मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
युवक का नाम राहुल है जिसने अपने सुसुराल वालों और पत्नी से परेशान होकर अपनी जान देने की कोशिश की। घास मंडी स्थित एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। युवक ने जान देने से पहले एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वो बताता है कि उसे झूठे केस में फंसाने की लगातार धमकियां मिल रही थी। उससे पैसों की डिमांड की जा रही थी। युवक के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस शिकायत और वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
ससुराल वालों और पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप
ये पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के रामपुरी इलाके का है। यहां रहने वाले युवक राहुल ने वीडियो में कहा, 'आज मेरा आखिरी समय है। मैं नहीं जीना चाहता क्योंकि मेरे ससुराल वाले मुझे बहुत परेशान करते हैं। मेरे साथ-साथ मेरे 85 साल के पिता और 65 साल की मां को भी तंग कर रहे हैं। मेरे भाईयों से उनका (ससुराल वालों) कोई नाता नहीं है, इसके बावजूद उन्हें भी झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरी पत्नी ज्योति 12 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। कहां से लाऊं इतनी रकम? पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी मिल रही है। मैं गरीब आदमी हूं, केस लड़ने के लिए भी पैसे नहीं है। मैंने पत्नी और ससुराल वालों के आगे कई बार हाथ-पैरे जोड़े, लेकिन वह नहीं माने।'
पत्नी ने दी बर्बाद करने की धमकी- राहुल
वीडियो में राहुल पत्नी पर आरोप लगता हुए कहता है, 'उसने (पत्नी) कहा मैंने घर बसाने के लिए शादी नहीं की, पैसों के लिए की थी। मुझे सिर्फ पैसों से मतलब है। ऐसे में मैं अब कहां जाऊं? मुझे बेवजह फंसाया गया, फिर भी मैंने ही माफी मांगी। वो (पत्नी) न ही मुझे छोड़ने को तैयार और ही तलाक देने को... वह कहती है कि मैं तुम्हें बर्बाद करके छोड़ूंगी। इसके बाद राहुल पुलिस से मदद की मांग करता है।'
सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा- राहुल
राहुल आगे कहता है कि ‘अब इस हालात में मुझे सुसाइड के अलावा कोई और रास्ता नहीं नजर आ रहा। अगर मुझे कुछ हो गया तो मुझे इंसाफ दिला देना। मेरे ससुराल वाले और पत्नी ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। हर दिन मुझे टॉर्चर किया जा रहा है।’ इसके बाद प्रताड़ना से परेशान होकर राहुल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद उसे घास मंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शादी के बाद पत्नी से होने लगी अनबन
बता दें कि राहुल की शादी पिछले साल रामपुरी की ही रहने वाली ज्योति से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब अच्छा था, लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्तों में मनमुटाव होने लगे। राहुल का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे तंग करने और पैसों की मांग करने लगे। राहुल इतनी बड़ी डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहा था जिसकी वजह से उसे बार-बार परेशान किया जा रहा था और धमकियां दी जा रही थी। इसके बाद उसने मजबूरन अपनी जिंदगी खत्म करने जैसा बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया। साभार आर भारत।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1901487494325207195?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें