JAUNPUR: अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवोंं में हुए मारपीट में 26 लोग घायल,7 के खिलाफ केस दर्ज

JAUNPUR: अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवोंं में हुए मारपीट में 26 लोग घायल,7 के खिलाफ केस दर्ज

जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवोंं में शुक्रवार को हुई मारपीट में 26 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामलों में 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

उधर, रामपुर में पुलिस ने 30 लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है।रामपुर- थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम अबीर लगाने को लेकर लाठी- डंडे व चाकू से जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में 16 लोग घायल हैं जबकि चाकू से गंभीर रूप से घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें पुलिस ने 30 लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। दूसरी घटना सिधवन गांव में छोटे बच्चों में अबीर- गुलाल लगाने को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि मारपीट में अनिल को चाकू मार दिया गया। घायल अनिल को भदोही स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी है। इसके अलावा मारपीट में सुनील व किट्टू भी घायल हो गये। पुलिस ने उनके 8 दोपहिया वाहनों को सीज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। इसके अलावा रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना धनापुर गांव और कदमतर रनापुर गांव में एक युवक द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हो गया।
थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। उधर शाहगंज क्षेत्र के अर्गूपुरखुर्द गांव में शुक्रवार की रात जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला समेत तीन घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सरपतहां थानाक्षेत्र के सुइथाकलां में होलिका दहन के दौरान हुए विवाद को लेकर क्षेत्र के चौरवा गांव निवासी सगे दो भाईयों पर अगले दिन दूसरे पक्ष द्वारा जानलेवा हमला कर दिया। इसमें दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। वहां एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष से 4 हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने