JAUNPUR: दारोगा की टोपी पहनकर युवक ने बनाया रील,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

JAUNPUR: दारोगा की टोपी पहनकर युवक ने बनाया रील,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

जौनपुर। सोशल मीडिया पर फेमस होने और व्यूज बढ़ाने का जुनून कभी-कभी मुश्किलें खड़ी कर देती है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक युवक द्वारा दारोगा की टोपी पहनकर रील बनाया गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो तेरह सेकंड का है। वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि युवक दारोगा की टोपी पहनकर चालक के बाएं तरफ वाली सीट पर बैठ कहीं जाते हुए दिखाई दिख रहा है। गाड़ी में "है इश्क की ये आग होगी न कम हम और तुम एक आइटम बम" गाना बज रहा है जिस पर युवक खुद को दारोगा समझते हुए गोली चलाने का इशारा भी कर रहा है। वहीं गाड़ी में बैठा तीसरा युवक वीडियो बना रहा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो थानागद्दी चौकी अंतर्गत का बताया जा रहा है। हालांकि हम ऐसी किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।

ट्वीट के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प
युवक के दारोगा की टोपी पहनकर रील बनाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, वैसे ही किसी ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर जौनपुर पुलिस को टैग कर आरोप लगाते हुए लिखा कि दारोगा विद्यासागर की गाड़ी में बैठकर दारोगा की वर्दी का मजाक बनाया जा रहा है। वीडियो के ट्वीट होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। केराकत पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वायरल रील के मामले मे क्षेत्राधिकारी अजीत रजक को जाँच सौंप दी गई है। वायरल रील को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म होने के साथ ही सबकी नजरें टिकी हुई है कि पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जायेगी? साभार एसएच।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/TNP_FAST_NEWS/status/1898991652267827643?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने