JAUNPUR: सिरफिरे आशिक ने लड़की के साथ की फोटो उसके ससुराल वालों के भेज दिया, शादी टूटी

JAUNPUR: सिरफिरे आशिक ने लड़की के साथ की फोटो उसके ससुराल वालों के भेज दिया, शादी टूटी

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती की शादी केवल इसलिए टूट गई कि उसके सिरफिरे आशिक ने उसकी फोटो उसके होने वाली ससुराल में भेज दिया। इससे युवती का रिश्ता टूट गया।

पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है। अब युवक स्वयं के साथ युवती की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।

थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी आगामी 28 मई को आजमगढ़ जनपद में तय थी। युवती का लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम संबंध की भी चर्चा है। शनिवार को आशिक ने युवती के साथ की प्राइवेट फोटो को युवती के होने वाली ससुराल भेज दिया। इससे उसकी ससुराल में खलबली मच गई। इसके बाद लड़की पक्ष के घर जाकर रिश्ता तोड़कर चले गए। लड़की के पिता ने थाने पर तहरीर देकर युवक पर कार्रवाई की मांग की। युवक लड़की के साथ की फोटो व्हाट्सएप डीपी, स्टेटस समेत विभिन्न सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहा है। मना करने पर लड़की के पिता को धमकी भी दे रहा है। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने