JAUNPUR: दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास,पीड़िता के मां के तहरीर पर केस दर्ज

JAUNPUR: दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास,पीड़िता के मां के तहरीर पर केस दर्ज

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की दो बच्चियां 7 वर्षीय व दूसरी 9 वर्षीय बृहस्पतिवार की सुबह विद्यालय जाने के लिए निकलीं थीं।

साढ़े नौ बजे रास्ते में गांव का एक युवक ने दोनों को अपने तबेले में एक कमरे में ले गया। दरवाजा बंद करके उनके कपड़ा उतारकर अश्लील हरकत करने लगा। दोनों चिल्लाने लगीं। चीख सुनकर पड़ोस की महिला ने जाकर दरवाजा खोल दिया। इसके बाद किसी तरह दोनों बच्चियां अपने घर भाग गईं। पीड़िताओंं के परिजन उलाहना लेकर युवक के पास गए तो उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर दोनों बच्चियों की मां नेवढ़िया थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट व दुष्कर्म के प्रयास करने के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने