JAUNPUR: रेलवे क्रासिंग पर मरम्मत कार्य के कारण आसपास बनी रही जाम की हालत

JAUNPUR: रेलवे क्रासिंग पर मरम्मत कार्य के कारण आसपास बनी रही जाम की हालत

जौनपुर। जनपद के शहरी क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर शनिवार को मरम्मत कार्य के कारण नाथुपुर रेलवे क्रासिंग व उसके आसपास जाम की हालत पूरे दिन बनी रही।पुलिस ने जगह जगह रोड डाइवर्जन कर रखा था।

ऊक्त रेलवे क्रासिंग पर विभाग द्वारा वार्षिक मरम्मत तथा टीआरआऱ कार्य कराया जा रहा है।इस कार्य मे जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर तथा उसके पास के दर्जनों स्लीपरों को बदला गया।इस काम के लिए सुबह आठ बजे से ही दर्जनों मजदूरों की टीम व जेसीबी आदि लगी हुई थी।जफराबाद पुलिस ने हौज टोलप्लाज़ा के पास बैरिकेटिंग कर के भारी वाहनों को हाइवे की तरफ भेज रही थी।बाकी छोटे वाहनों को थाना गेट व जगदीशपुर चौराहे से वाया नाथुपुर भेजा जा रहा था।लाइनबाजार से जाने वाले वाहनों को भी क्रासिंग के पहले से वाया नाथुपुर भेजा जा रहा था।वाहनों के अत्यधिकता के चलते नाथुपुर क्रासिंग से जगदीशपुर चौराहे तक लगातार जाम की स्थिति बनी रही। साभार एसएच।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने