JAUNPUR: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे से लटका मिला,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

JAUNPUR: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे से लटका मिला,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के मलिकानपुर गांव में रविवार की शाम एक युवक (20) का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए फॉरेंसिक टीम बुला कर जांच की। पुलिस के अनुसार वैभव शुक्ल बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।

वह प्रयागराज में अपनी बुआ के यहां रहता था। परीक्षा देने के लिए घर आया था। वैभव ने हर्बल कंपनी में एक माह पहले से काम करना शुरू किया था। मुख्यालय से प्रतिदिन घर आता-जाता था। उसके पिता वर्तमान में चेन्नई रहते हैं। मां गुड़िया अपने मायके पाली सुभाषपुर में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गई थी। रविवार को वैभव का दोस्त उसे बुलाने घर गया तो देखा कि उसका शव एक कमरे में लगे पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से लटक रहा था। यह देख वह शोर मचाने लगा। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाई। थानाध्यक्ष विक्रम लक्षमण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म हाउस भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने