जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने आठवीं की छात्रा से छेड़खानी कर दी। इससे गुस्साए परिजनों स्कूल परिसर में आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बीएसए ने भी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।परिजनों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिए प्रधानाध्यापक रमाकांत यादव अपनी बाइक से छात्रा को ले गया था। रास्ते में अश्लील हरकत करने के साथ ही उसने गंदी बातें भी कीं। प्रतियोगिता में प्रथम आने के बाद भी छात्रा घर आने पर गुमसुम थी। शनिवार को भी डरी-सहमी थी। पूछताछ करने पर उसने सारी बात बताई। सोमवार को परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। प्रधानाध्यापक की पिटाई ग्रामीण पुलिस वालों के सामने करते रहे। बीचबचाव कर पुलिस प्रधानाध्यापक को कोतवाली ले आई। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मारने पीटने वाले ग्रामीणों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें