संवाददाता: आनन्द कुमार
जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के बजरंगनगर हनुमान मंदिर परिसर में नव दिवसीय आयोजित श्री राम कथा श्रवण में कथावाचक ज्योतिषाचार्य पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महाराज ने भक्तों को आखिरी दिन कराया रसपान इस श्रीराम कथा व हनुमंत कथा बजरंग नगर प्रकाश मेडिकल के विपिन सिंह व सुभाष सिंह,अरविन्द पाण्डेय, दिनेश शर्मा द्वारा आयोजित किया गया। और उनके सहयोगियों द्वारा क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर में सुंदरकांड एवं राज्याभिषेक की कथा श्रवण का आयोजन हुआ। इस आयोजन में डोभी क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया और भगवान राम की महिमा का जश्न मनाया। कथा श्रवण के दौरान भगवान राम जी सुंदरकांड की कथा सुनाई गयी। कथा में भगवान राम के भाई लक्ष्मण को रावण के पुत्र मेघनाथ द्वारा कैद किए जाने की कहानी बताई गयी। इसके बाद भगवान राम ने हनुमान को लक्ष्मण को बचाने के लिए भेजा जिसने अपनी शक्ति और वीरता का प्रदर्शन करके लक्ष्मण को बचाया। इसके बाद राज्याभिषेक की कथा सुनाई गई। इस श्रीराम कथा के दौरान उन्होंने भगवान राम की महिमा और उनके भाइयों की भक्ति की कहानी सुनकर अपने हृदय में भगवान राम के प्रति भक्ति को बढ़ाया। श्री राम कथा के आयोजक विपिन सिंह, ने अंत में चाबी श्रोताओं को अभार व्यक्त किया। और विनय मिश्रा का बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम में रहा। नव दिवसीय श्रीरामकथा व हनुमंत कथा आयोजन का समापन के बाद 28 मार्च सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक मंदिर परिसर में पंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर ब्यापार मंडल अध्य्क्ष डॉ नरसिंह बहादुर सिंह ,सुवाष सिंह,अरविन्द पाण्डेय, कृष्ण मोहन चौरसिया,
अजय सिंह,सूर्यभान चौरसिया,अशोक शिवशंकर सिंह,दिनेश शर्मा,शशांक सिंह,रमेश मोदनवाल,राजेश यादव,शिवपूजन सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह, रामसम्हार सिंह,एवं मंदिर के पुजारी संजय दिनदोपहर दुबे आदि ज्यादा से भीड़ उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें