अलीगढ़ । क्वार्सी क्षेत्र के एक मुकदमे में मदद करने व धाराएं कम करने के नाम पर 50 हजार की रुपये रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नगला पटवारी चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार से मिलने के लिए कहा, जिसने रुपये मांगे। शनिवार को पीड़ित ने बातचीत के वीडियो के साथ एसपी सिटी से शिकायत की। एसपी सिटी ने दारोगा व हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। मौलाना आजाद नगर निवासी कदीर पुत्र मुंशी खान शनिवार को कांग्रेस नेता आगा यूनुस के साथ पहुंचे थे। उन्होंने प्रार्थना पत्र में कहा है कि कुछ दिन पहले मोहल्ले के लोगों से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। मामले में नौ अप्रैल को पुलिस ने झूठी तहरीर पर कदीर, उसके भाई सद्दाम, रहीस व कफील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी विवेचना कर रहे नगला पटवारी चौकी इंचार्ज अभय प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार व अन्य के साथ आए और उनके बुजुर्ग पिता को पकड़कर ले गए। सभी भाइयों के नाम पूछकर जेल भेजने की धमकी देने लगे। जब कदीर मिलने गया तो दारोगा ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। हेड कांस्टेबल की तरफ इशारा करते हुए उनसे मिलने को कहा, जिसने 50 हजार रुपये मांगे। इसी दौरान भाई को छोड़ने के एवज में तीन हजार रुपये ले लिए। पैसे लेकर छह नोटिसों पर कदीर व उनके पिता से जबरन हस्ताक्षर करा लिए। 17 अप्रैल को कदीर चौकी पहुंचे। चौकी प्रभारी ने हेड कांस्टेबल से मिलने को कहा। उसने फोन करके चौकी के सामने फोटो स्टेट की दुकान पर बुलाया। वहां उससे 25 हजार रुपये ले लिए। 18 अप्रैल को पुन: दारोगा व सिपाही घर आए। कहा कि मुकदमा अधिकारियों के आदेश पर लिखा गया है। दारोगा 25 हजार रुपये से संतुष्ट नहीं है। पिता का नाम चार्जशीट से नहीं हटा रहे हैं। अगर उनका नाम हटवाना है तो 25 हजार और दो। पीड़ित ने एसपी सिटी से कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि शिकायत मिली है। दारोगा व सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है। साथ ही प्रारंभिक जांच के लिए लिखा है। सीओ तृतीय को जांच सौंपी गई है। साभार एचटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/tusharcrai/status/1913933655417803071?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें