अकेलापन दूर करने के लिए 62 साल के CDO कर्मी ने रचाई शादी,दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड की दूल्हे के पैरो तले खिसका जमीन

अकेलापन दूर करने के लिए 62 साल के CDO कर्मी ने रचाई शादी,दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड की दूल्हे के पैरो तले खिसका जमीन

कानपुर। अकेलेपन से ग्रस्त 62 वर्षीय रिटायर्ड सीओडी कर्मी को शादी का झांसे में ठगी का शिकार बनाया गया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। हालांकि दुल्हन की पहचान पर कार्रवाई की सुई अटक गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीओडी कर्मी रहे हरीश कुमार शुक्ला (62) मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले हैं। सेवानिवृत होने के बाद वे एकाकी जीवन बिता रहे थे। परिवार में कोई और न होने के चलते नौकरी के समय भी हरीश किराए के मकान में सनिगवां में रहते थे। इस दौरान 45 वर्षीय पड़ोसन से उनकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और कुछ ही समय में काफी नजदीकियां बढ़ गई।

हरीश का अकेलापन देख महिला ने उनसे शादी कर देखभाल का झांसा दिया। महिला की प्रस्ताव को स्वीकार कर हरीश ने इसी वर्ष 11 फरवरी को आर्य समाज मंदिर में उससे शादी रचाकर जीवनसंगिनी बना लिया और दोनों सनिगवां में किराये के मकान में रहने लगे। हरीश का आरोप है कि, महज एक-दो दिन के बाद देर रात तकरीबन तीन लाख की नकदी व दो लाख के जेवर लेकर महिला फरार हो गई। तब से महिला की तलाश में जुटे वृद्ध के हाथ नाकामी आई और उसका कुछ पता नहीं लगाया जा सका। थक-हार कर गुरुवार को हरीश ने स्थानीय चकेरी थाने में शिकायत की। थानेदार संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि वृद्ध को महिला की पहचान नहीं है, जांच की जा रही है, पहचान सामने आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साभार VOI.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने