दामाद और सास का इश्क चढ़ा परवान,बेटी के शादी से 8 दिन पहले सास अपने दामाद संग फरार

दामाद और सास का इश्क चढ़ा परवान,बेटी के शादी से 8 दिन पहले सास अपने दामाद संग फरार

अलीगढ़। प्रेम की ना तो कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा. प्रेम न तो रिश्ते देखता है और न ही मौके की नजाकत. अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जहां जैसे जैसे शादी की तारीख नजदीक आ रही थी वैसे वैसे दामाद और सास का इश्क परवान चढ़ रहा था. नतीजा ये निकला कि सास अपने दामाद के साथ ही घर से भाग गई. बताया जा रहा है कि सास और दामाद एक दूसरे से फोन पर 20-20 घंटे बात किया करते थे. अब सोशल मीडिया यूजर्स भी इस अजीब प्रेम कहानी के जमकर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा.

दामाद के साथ फरार हुई सास

घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की है. यहां मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में जितेंद्र नाम के शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को उसका होने वाला दामाद ही लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दामाद के साथ सास घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये और लगभग पांच लाख रुपये के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हुई है. बेचारी दुल्हन भी अपने दूल्हे का इंतजार करते हुए एक ऐसे मरहले पर आ पहुंची जिसे भुला पाना शायद उसके लिए भी बेहद मुश्किल है. कहानी शुरू हुई थी एक स्मार्ट फोन से जो कि सास ने अपने दामाद को तोहफे में दिया था. बस इसी के जरिए दोनों में लगातार 20-20 घंटे बातें होती थीं.

16 अप्रैल को होनी थी शादी

जितेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, तैयारियां पूरी हो चुकी थी और बेटी को घर से इज्जत के साथ विदा करने के सपने संजोए हुए थे. लेकिन अचानक उनकी पत्नी घर से गायब हो गई. पहले तो लगा कि वो किसी रिश्तेदार के यहां गई है लेकिन जब वह लौटी नहीं तो उसकी खोजबीन शुरु की गई. पता लगा कि बेटी का होने वाला पति भी घर से गायब है, इसके बाद जब मोबाइल डिटेल निकाली गई तो परिवार वालों के होश उड़ गए.

यूजर्स ने जताई हैरानी

सोशल मीडिया पर मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कलयुग है, पता नहीं और क्या क्या देखना पड़ेगा. एक और यूजर ने लिखा...कैसी मां है, अपनी बच्ची के बारे में भी नहीं सोचा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बेचारे पति पर क्या गुजर रही होगी, जिसमें सब कुछ किया उसे ही धोखा देकर निकल गई. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने