Viral Video: 91 साल के बुजुर्ग ताऊ ने 25 साल की लड़की से शादी करके सभी को हैरान कर दिया. इस शादी ने साबित कर दिया कि सच्चा प्यार और जीवन का आनंद किसी उम्र के बंधन से नहीं बंधते.
यह जोड़ी अपनी उम्र के अंतर को नजरअंदाज करते हुए एक-दूसरे के साथ खुश रहने का उदाहरण पेश कर रही है. सोशल मीडिया पर इस शादी के वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और कई लोग इस प्यार को देख हैरान रह गए हैं. लोग कहते हैं कि अगर जीवन में ऐसा प्यार हो तो सचमुच जीने का मजा है.
91 के ताऊ ने 25 साल लड़की से रचाई शादी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 91 साल के बुजुर्ग ताऊ 25 साल की लड़की से शादी करते नजर आ रहे हैं. ताऊ खुशी-खुशी दुल्हन के ऊपर हाथ रखकर फोटो खिंचवा रहे हैं और दोनों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कोई इसे मजेदार बता रहा है तो कोई कह रहा है, "उम्र सिर्फ एक नंबर है." हालांकि, वायरल वीडियो कब का है कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
वीडियो देखकर हैरान हो गए लोग
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vinesh_kumar398 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 4 लाख 57 हजार से ज्यादा बार देख जा चुका है. जबकि 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस जोड़ी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे अजीब और असामान्य मान रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "प्यार वाकई उम्र नहीं देखता," जबकि दूसरे ने लिखा, "यह देखकर हैरानी होती है, लेकिन अगर दोनों खुश हैं तो हमें भी खुश होना चाहिए. साभार जी मीडिया।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DHdx4cPyo4C/?igsh=bngzamM4dm82ZXZ5
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें