महिला के साथ बंद कमरे में पंचायत सचिव कर रहा था मस्ती,महिला अर्धनग्न हालत में आई नजर, वीडियो शामिल

महिला के साथ बंद कमरे में पंचायत सचिव कर रहा था मस्ती,महिला अर्धनग्न हालत में आई नजर, वीडियो शामिल

पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के पंचायत सचिव भीम कुमार का सरकारी दफ़्तर में ही शराब और एक निर्वस्त्र लड़की के साथ वीडियो वायरल हो रहा है जो यहाँ दिखाने लायक़ नहीं है ।

"सिग्नेचर तक कराने के लिए लगाने पड़ते हैं चक्कर"
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कागज पर सिग्नेचर एवं सरकारी कार्य कराने के लिए सचिव के आफिस के चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं हो पाता। उनकी लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। 

वायरल वीडियो में पंचायत सचिव भीम कुमार दिख रहे हैं। साथ में शराब की बोतलें और एक महिला भी दिख रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब प्रखंड के सरकारी क्वार्टर में काफी दिनों से चल रहा है। वाहिब प्रखंड प्रमुख मानलती देवी ने मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है। कहा है कि घटना निंदनीय है। मामले को लेकर कड़ी करवाई होनी चाहिए । फिलहाल ये वीडियो पुराना है और अब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश Rajis...ने एक्स पर पोस्ट किया है।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/RabdiyaNTR20/status/1907316893511479516?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने