किराए पर मकान लेकर सेक्स रैकेट चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़,आठ पुरुषों और सात महिला गिरफ्तार, देखें वीडियो

किराए पर मकान लेकर सेक्स रैकेट चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़,आठ पुरुषों और सात महिला गिरफ्तार, देखें वीडियो

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नूवाल नगर सौ फुटा रोड स्थित मकान में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गोपनीय हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से आठ पुरुषों और सात महिलाओं को गिरफ्तार किया।

मौके से 28,500 रुपये, 11 मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। बताते हैं कि किराये के मकान में यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था।

सौ फुटा रोड स्थित मकान में संदिग्ध महिलाओं और पुरुषों के आने-जाने की सूचना पर सीओ तृतीय अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। छानबीन के दौरान पता चला कि यह मकान उर्मिला नाम की महिला ने किराये पर ले रखा है। पुलिस की दबिश के दौरान मौके से काफी मात्रा में कामोत्तेजना बढ़ाने वाली सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार की गईं सभी सात महिलाएं अलग-अलग स्थानों की हैं।

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उर्मिला उनको कॉल करके बुलाती थी। एक बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए वह एक से दो हजार रुपये लेती थी। बुधवार को भी उर्मिला ने कॉल करके उनको बुलाया था। कई ग्राहक आकर जा चुके थे। कुछ ग्राहक आने बाकी थे, उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई। वहीं, गिरफ्तार हुईं सात महिलाएं किला, संजय नगर, सौ फुटा रोड, सुभाषनगर, कोलकाता, सितारगंज (ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड) व गांव म्यूडी थाना भुता बरेली की रहने वाली हैं।

ये पुरुष गिरफ्तार
थाना भुता के गांव सिसिया निवासी अभिषेक पटेल, कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी वैभव कुमार, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांति विहार निवासी अमर सिंह, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव कमऊआ निवासी बुद्धसेन, सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अटरिया निवासी अजय सागर, पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर के गांव ग्यासपुर निवासी ताविश, अखलाक और हहीबुल्ला खां नजूबी निवासी अफताक।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सौ फुटा रोड स्थित मकान पर छापा मारकर सात महिलाओं और आठ पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। वहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/CitiHulchul/status/1910244537353502932?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने