मुरादाबाद । जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क पर ड्यूटी में लगे पीएसी जवानों में किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसकी विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
हालांकि पुलिस में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है।
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने पर प्रदर्शन की विरोध प्रदर्शन और हंगामा की आशंका को देखते हुए जिले में पुलिस का अलर्ट है। कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसी ड्यूटी के तहत गुरुवार को कुछ पीएसी जवान सिविल लाइंस क्षेत्र में आंबेडकर पार्क पर तैनात थे। पार्क के अंदर बैठे पीएसी के दो जवानों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वहां मौजूद छह-सात अन्य जवान दोनों को समझा रहे थे इसी बीच दोनों में मारपीट हो गई।
दोनों एक दूसरे पर हमलावर होकर लातघूंसे से पीटना शुरू कर दिए। साथियों ने किसी तरह उन्हें खींच कर अलग किया। वर्दीधारियों के बीच हो रही मारपीट की वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बना ली। इस दौरान एक सिपाही उसका मोबाइल छीनने का भी प्रयास करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। हालांकि बाद में वहां से गुजर रहे एक इंस्पेक्टर ने पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया। इस संबंध में पूछने पर एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। साभार एचटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Live_Hindustan/status/1907843782365909015?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें