आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक अध्यापिका से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने तमंचे से अध्यापिका को घायल कर एक लाख रुपये नकदी, सोने की चैन, मोबाइल और पर्स लूट लिया।
लखनऊ निवासी चंद्रकला पत्नी धर्मेंद्र आर्य, फूलपुर कोतवाली के सैदपुर में अपने मायके के कंपोजिट विद्यालय, सैदपुर में अध्यापिका हैं। मंगलवार को चंद्रकला पलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की अमरेथु शाखा से एक लाख रुपये निकालकर पति धर्मेंद्र के साथ बाइक से सैदपुर-खानजहांपुर मार्ग पर लौट रही थीं। जैसे ही वे इंटर कॉलेज के पास पहुंचीं, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया और दोनों को गिरा दिया। बदमाशों ने तमंचे से चंद्रकला के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और उनके पर्स में रखे नकदी, चेन, मोबाइल और पर्स लूटकर भाग गए। चंद्रकला ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। अंबारी पुलिस चौकी और फूलपुर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू की और चंद्रकला के प्रार्थनापत्र पर उनका बैंक खाता सीज कर दिया गया है। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिली है और मामले की गहन जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।
फूलपुर में दंपती के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया। सूचना मिलते ही सीओ और थाने की पुलिस पहले पहुंची। इसके बाद एसपी साहब और हम खुद मौके पर पहुंचे। तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। एसओजी टीम के साथ ही थाने से चार टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। चिराग जैन, एसपी ग्रामीण। साभार ए यू।
![]() |
घायल शिक्षिका,फोटो साभार डीबी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें