प्रसव के दौरान एक महिला और उसके नवजात की मौत,एसीएमओ ने अस्पताल को किया सील

प्रसव के दौरान एक महिला और उसके नवजात की मौत,एसीएमओ ने अस्पताल को किया सील

आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के टिकरगढ़ स्थित न्यू आयुष नर्सिंग होम में शनिवार को प्रसव के दौरान एक महिला और उसके नवजात की मौत हो गई। इस घटना के बाद रविवार को एसीएमओ ने अस्पताल को सील कर दिया।

डिप्टी सीएमओ डॉ. आलेंद्र कुमार, अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर प्रसाद और रमाकांत गुप्ता की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
जांच में पता चला कि न्यू आयुष नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित हो रहा था। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल का कोई भी स्टाफ नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की कार्रवाई हुई हो।
पहले भी कई बार अस्पताल को सीज किया जा चुका है, लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद यह फिर से चालू हो जाता है। हैरानी की बात यह है कि सील होने के बाद भी उसी स्टाफ और डॉक्टरों को वहां इलाज करते देखा जाता है।
स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर असमंजस और आक्रोश है कि आखिर अस्पताल का पंजीकरण कैसे हो जाता है और कहां से रजिस्टर्ड डॉक्टर आते हैं। लोगों का कहना है कि बार-बार कार्रवाई के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा, जिससे आम जनता का शोषण जारी है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने