Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक अंग्रेजी बोलता दिख रहा है. लेकिन, उसकी अंग्रेजी ऐसी है कि कुछ समझ नहीं आ रहा है. इंस्टाग्राम पर ramdev.swami नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो का कैप्शन दिया गया है-इसका भाषण सुनकर यूएसए समाज डरा हुआ है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक मंच पर माइक पकड़ा हुआ है. वीडियो गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का है जो पुराना है. मंच पर लगे बैनर में तारीख 26 जनवरी 2019 लिखा हुआ है. यह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम का वीडियो लग रहा है क्योंकि मंच पर कुछ अन्य लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.
देखें वायरल वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/DGW6KKLPO3s/?igsh=MW55a291bDdhZzJrZQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें