गोंडा। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हत्याकांड के बाद लोगों में एक डर सा बैठ गया है. जब से सौरभ की हत्या का मामला सामने आया है, तबसे एक के बाद एक ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं.
अब मेरठ, औरेया के बाद गोंडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दंपति में विवाद हुआ तो पत्नी ने अपने पति को काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दे डाली. डरा-सहमा पति शिकायत लेकर पुलिस के पास जा पहुंचा. हालांकि, पत्नी ने पति के इन आरोपों को झूठा बताया है.
गोंडा जिले के जल निगम विभाग में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा अपनी ही पत्नी से डरे, सहमे और परेशान हैं. उन्होंने अपनी जान बचाने को लेकर पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है. पीड़ित जेई का आरोप है कि कि उनकी पत्नी ने निर्माणाधीन घर की दूसरी मंजिल पर रखे ड्रम और सीमेंट की बोरियों को दिखाकर धमकी दी है. इससे पहले भी धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के खिलाफ दो बार मारपीट और विवाद के मामले में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी.
यह है पूरा मामला
जल निगम में तैनात अवर अभियंता धमेंद्र कुशवाहा मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं. वह साल 2015 से जिले के जल निगम में जेई के पद पर तैनात हैं. 2012 में बस्ती की रहने वाली माया देवी ने मैग्जीन में उनका लेख देखकर संपर्क किया. बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की 5 साल की एक बेटी भी है.
धर्मेंद्र का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चल रहा था. बाद में माया ने अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां निकलवाईं, जिसकी किश्त भी उसी को भरनी पड़ी. इसके बाद 2022 में धर्मेंद्र कुशवाहा ने नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीदी. माया के कहने पर उसने मकान बनाने का फैसला लिया. वहीं पत्नी के एक दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को काम दिया.
पति का आरोप-पत्नी का अवैध संबंध
शख्स का आरोप है कि पत्नी का ठेकेदार नीरज मौर्या से अवैध संबंध हो गया. कई बार उसको पत्नी पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया था. 7 जुलाई 2024 को धर्मेंद्र अपनी पत्नी माया के साथ सो रहे थे और नीरज मौर्या बगल के कमरे में सोया हुआ था. जब धर्मेंद्र की रात में नींद खुली तो उसकी पत्नी रिश्तेदार नीरज मौर्य के साथ बगल वाले कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली थी. जब उसने इसका विरोध किया तो पहले दोनों ने उसे पीटा फिर रात में ही माया, नीरज मौर्या के साथ कहीं चली गई. 25 अगस्त 2024 को वह दोबारा नीरज के साथ वापस घर आ गई और जबरदस्ती ताला तोड़कर घर पर कब्जा कर लिया.
पहले भी कर चुके हैं शिकायत
जेई ने बताया कि पत्नी के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उससे अलग रहने के लिए कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे चुका है. धर्मेंद्र ने 10 अक्टूबर 2024 को फिर से नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. 25 अगस्त 2024 से धर्मेंद्र किराए के मकान में रह रहे हैं. दो दिन पहले फिर से विवाद और मारपीट हुई, जिसके बाद धर्मेंद्र ने डायल 112 पर कॉल किया. कोतवाली में भी माया ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और धर्मेंद्र की मां के साथ विवाद किया.
धर्मेंद्र का कहना है कि माया ने उसे चाकू से मारने की कोशिश की और वाइपर से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र ने न्याय की मांग की है और कहा है कि माया उसे काटकर ड्रम में दफन करने की धमकी दे रही है. मामला फैमिली कोर्ट में लंबित है, लेकिन एसपी के आदेश पर महिला थाने में जांच की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि मामला दर्ज है और जांच चल रही है.
माया की कहानी अलग
वहीं, माया मौर्या का कहना है कि उनकी बेटी शहर के एक निजी विद्यालय में एलकेजी की छात्रा है. जेई पति बेबुनियाद आरोप लगाकर करीब आठ महीने से अलग रह रहा है. उनका एक युवती से संबंध है. रिश्तेदार ठेकेदार से उनका लेनदेन का विवाद है. ठेकेदार से खाते में लाखों रुपये मंगवा चुके हैं. मेरठ कांड को आधार बनाकर परेशान कर रहे हैं. न्याय पाने के लिए वह मासूम बेटी के साथ थाने का चक्कर लगा रही हैं.
माया मौर्या का कहना है कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिस फुटेज को वायरल किया जा रहा है, वह काफी पुराना है. विवाद के बाद बचाव में पति को वाइपर से मारा पीटा. वह पिछले कई दिनों से सीसीटीवी फुटेज और पति के आरोपों की जांच की मांग कर रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, मेरठ कांड में जिस तरह मुस्कान की मां ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, उसी तरह माया की मां शोहरती देवी ने भी दामाद की सुरक्षा के लिए अपील की है. इस पर माया का कहना है कि मां अपने निजी स्वार्थ के लिए अनाप-शनाप बयान दे रही हैं. पुलिस का कहना है जांच के बाद ही सारा सच सामने आएगा. दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद आरोपों की जांच की जा रही है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें