जालौन । जिले में एक प्रेम कहानी का सुखद मुकाम हासिल हुआ है. प्रेमी के बाहों में प्रेमिका को देखकर परिवार वालों ने उन दोनों की तत्काल मंडप बनाकर शादी करा दी है. हालांकि प्रेमी के पिता ने बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश तो की, लेकिन समाज की मध्यस्थता के चलते उन्होंने भी बहू को स्वीकार कर लिया.
फिल्मी कहानी की पटकथा जैसा यह मामला सिरसा कलार थाना क्षेत्र के खड़गुई पुरवा गांव का है.
इस गांव में रहने वाली 19 वर्षीय लड़की भगवती का 21 वर्षीय निर्मल सिंह के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. निर्मल सिंह चुर्खी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव का रहने वाला है. दोनों के बीच एक कॉमन रिश्तेदारी भी है और इसी रिश्तेदारी की वजह से दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे. इनके प्यार के चर्चे भी गांव में खूब हो रहे थे. हालांकि इनके परिजनों को इनके प्यार की खबर नहीं थी.
चचेरी बहन की शादी में आए थे दोनों
इसी बीच शुक्रवार की रात खड़गुई पुरवा गांव में भगवती की चचेरी बहन की शादी थी. यह शादी गांव के ही एक गेस्ट हाउस में हो रही थी. इसमें भगवती और निर्मल दोनों के ही सभी घर वाले पहुंचे थे. इस दौरान मौका देखकर दोनों शादी समारोह से निकलकर घर पहुंच गए. पीछे पीछे परिवार के लोग भी पहुंचे और इन्हें अकेले में देख लिया. एक बार तो लगा कि मामला गरमाएगा, लेकिन परिजनों ने संयम से काम लिया.
समाज ने की मध्यस्थता
तत्काल समाज के वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में मंडप सजा कर दोनों की शादी करा दी गई. इस शादी की खबर निर्मल के पिता धान सिंह को हुई तो वह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नाराजगी जताने की कोशिश की, लेकिन समाज की मध्यस्थता के बाद उन्होंने भी इस रिश्ते को सहमति दे दी. इसके बाद निर्मल अपनी पत्नी को विदा कराकर अपने घर ले गया. अब इस विवाह की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है. लोग दोनों परिवारों और समाज के निर्णय की सराहना कर रहे हैं.साभार टीवी 9.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Dineshtripthi/status/1914286756813218091?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें